“हिंदुस्तान की शान है हिंदी
हर हिंदुस्तानी की पहचान है हिंदी
एकता की अनुपम परंपरा है हिंदी
हर दिल का अरमान है हिंदी||”
हिंदी दिवस के अवसर पर सेंट स्ट्निसलास हायस्कूल में हिंदी सप्ताह मनाया गया। इस सप्ताह में पाठशाला में विद्यार्थियोंने बढ चढकर भाग लिया तथा सभाएँ आयाजित की। बच्चों ने हिंदी भाषा में अपना ज्ञान प्रदर्शन किया और विभिन्न मध्यमों द्वारा हिंदी के प्रति अपना प्रेम दिखाया। दिनांक १२ सितंबर को ११ बजे से ११.४५ तक बच्चो स्कूल के सभागृह सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए...Learn More